दुखद: शिमला जिला परिषद सदस्य कविता कंटू संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटका मिला शव, हत्या की आशंका

शिमला: शिमला के समरहिल से सटे जंगल में एक युवती का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवती की पहचान कविता कंटू (26) रामपुर निवासी के तौर पर हुई है।। कविता रामपुर उपमंडल के झाकड़ी जिला परिषद वार्ड से जिप सदस्य है।

Ads

पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। कविता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। जिसमे उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

मंगलवार आज सुबह बालूगंज पुलिस को सूचना मिली कि समरहिल के सांगटी क्षेत्र में जंगल में एक युवती का शव पेड़ पर लटका है। जानकारी मिलते ही बालूगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फारेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की तफतीश में जुट गई है। कविता कंटू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। कविता ने प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से इतिहास में एमफिल की थी। इसके अलावा उसने यूजीसी की नैट परीक्षा भी उतीर्ण की थी।