शिवम प्रताप सिंह ने रेडक्रॉस सोसायटी शिमला को दान की गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
2

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में बालाराम वर्मा ग्राम पंचायत बग्गी के निवासी द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी शिमला को दान की गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने बालाराम वर्मा और उनके परिवार के सदस्यों की सामाजिक सरोकार के मुद्दों से जुड़ने की सराहना की और रेडक्रॉस जैसे पुनीत कार्य में योगदान देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े:-जन कल्याणकारी योजनाओं आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित चित्र प्रदर्शनी  का हुआ आगाज

शिवम प्रताप सिंह ने स्थानीय लोगों से रेडक्रॉस की गतिविधियों में अहम भूमिका निभाने पर बल दिया, जिससे निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों का उत्थान हो एवं मानवता की सेवा संभव हो सके।

इस अवसर पर उप प्रधान ग्राम पंचायत बग्गी देशराज एवं सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी शिमला बलबीर सिंह जिल्टा उपस्थित थे।