आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सिरमौर/शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण जिला सिरमौर उपमंडल संगडाह के अंतर्गत आने वाली गिरी नदी व पाल्लर का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे वहां नजदीक के गांव को काफी खतरा बन गया है।
जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह के अंतर्गत वार्ड सदस्य ओमप्रकाश शर्मा ने गिरी नदी व पाल्लरखंड्ड के नजदीक बसे ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वह नदी के समीप ना जाएं और पशुपालन किसानों को भी हिदायत दी है कि वह भ अपने मवेशियों को ध्यानपूर्वक से रखें । क्योंकि भारी बारिश होने के चलते कभी भी भूस्खलन हो सकता है । वहीं पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय किकंरी देवी पार्क समिति के अध्यक्ष विजय कुमार ने सभी जिला व प्रदेश वासियों से आग्रह किया है कि भारी बरसात में सावधानी बरतें।