करसोग से लाखों रुपये लेकर फरार हुई हिम संचय कंपनी, करसोग थाने में मामला दर्ज

Snow accumulation company absconded with lakhs of rupees from Karsog, case registered in Karsog police station

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

करसोग । पुराने थाने की बिल्डिंग के सामने एक हिम संचय नाम की सोसाईटी खुली थी जिसका की निवेशकों की लाखो रुपयो की जमा पूंजी लेकर लापता होने का मामला सामने आया है। बताते चलें कि इसके बारे में थाना करसोग में कुछ व्यक्तियों द्वारा शिकायत की गई है कि उनकी एफडी जो की मचेयोर हो गई है उन्हें नहीं दी जा रही है और साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि उनकी जो आरडी है वह पैसा भी उनको वापिस नहीं दिया जा रहा है।

 

जिसको लेकर वो बहूत चिंतित है। वहीं इसके बारे में डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि, इस तरह की शिकायत उनके पास आई है तथा शिकायत मिलने के तुरन्त बाद मामला दर्ज कर सोसाईटी कार्यालय के कुछ डाक्यूमेंट्स सहित कुछ पासबुक आदि भी सीज कर दिए गए हैं, व इसमें आगामी कार्यवाही जारी है डीएसपी करसोग गीताजंली ठाकुर ने लोगों से निवेदन किया है कि बहुत ही मुश्किल से लोगों ने पैसे जमा किए होते हैं । 

 

 इस तरह की कंपनियां उनको धोखा देकर फरार हो जाती है उन्होंने कहा कि आप अपने पैसे को सही जगह सरकारी बैंक में निवेश करें तथा इस तरह की सोसाईटीयो के बहकावे में ना कर अपने कैसे को सुरक्षित रखें ताकि आपका मेहनत से कमाया हुआ पैसा सुरक्षित रहे।

Ads