आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। मानसून की तेज बारिश में भी सैहब सोसायटी के सदस्य शहर भर से कूड़ा उठाते हैं और हमारे घर व आसपास की जगहों को सुंदर बनाने में अपना योगदान देते हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी उठाते हुए शिमला की सामाजिक संस्था नोफल एक उम्मीद ने शनिवार को बरसात से बचाव के लिए इन कर्मचारियों को बरसातियां बांटी। सैहब सोसाटी में कुल 487 सदस्य हैं। आज पहले चरण में सैहब के सौ कर्मचारियों को बरसातिायां प्रदान की गई। इसके बाद अगले चरण मे बाकी बचे कर्मचारियों को भी संस्था आने वाले दिनों में बरसातियां वितरित करेंगी।
ये भी पढ़ें: संजौली कॉलेज में पूर्व छात्र संघ की बैठक में विधायक कुलदीप राठौर पहुंचे
नोफल एक उम्मीद संस्था पिछले काफी लंबे समय से प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कैंसर रोगियों व उनके तीमारदारों के लिए लंगर सेवा का आयोजन करती है। साथ ही दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भी कोरोना काल से ही लंगर सेवा का आयोजन कर रही है। संस्था सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती रही है। चाहे जरूरतमंद बच्चों को स्कूली शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की जरूरत हो या किसी आपदा में अपना घर गवां चुके लोगों को भोजन, कपड़े व जरूरी वस्तुओं के अलावा घर बनाने में योगदान देना हो। अपने इसी सामाजिक योगदान को आगे बढ़ाते हुए संस्था ने शनिवार को गुरु नानक का घर आईजीएमसी कैंसर अस्पताल शिमला में नगर निगम शिमला में कार्यरत सैहब सोसाइटी के लगभग 100 कर्मचारियों को बरसातियां वितरित की गई। इस मौके पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रवि शंकर उपस्थित रहें। साथ ही गोपाल चौहान, राजीव बंसल और देवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे ।
ये भी पढ़ें: संजू चौधरी ने जीती प्रेस क्लब की कैरम प्रतियोगिता, डबल में दीपेश ओर कमल ने मारी बाजी
नोफल संस्था के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि आज 100 से ज्यादा बरसातियां वितरीत की गई है और आने वाले समय में बाकी बचे कर्मचारियों को भी बरसातियां वितरीत की जाएंगी। वहीं सैहब सोसायटी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष जसवंत सिहं ने बरसातियां प्रदान करने के लिए संस्था का आभार जताया और कहा कि हमारी समस्या समझ कर संस्था ने हमें अपना योगदना दिया है जो कि अमूल्य है। वहीं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता व पिछले तीस सालों से सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने वाले रवि शंकर शर्मा ने कहा कि नोफल संस्था ने सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में एक नया बैंचमार्क स्थापित किया है। संस्था के इन कामों से लोगों को उम्मीद है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में संस्था और अधिक लोगो के जीवन में उम्मीद की रोशनी जगाएगी।