आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी को देर रात सीने में तेज दर्द के कारण आईजीएमसी शिमला अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने एंजियोग्राफी करने के बाद उन्हें कार्डियोलॉजी आईसीयू में दाखिल किया है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी अस्पताल में उनका कुशलक्षेम जानने के लिए पहुंचे। सरवीण चौधरी को तीन दिनों तक अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा।