आधार हिमाचल ब्यूरो
सोलन। राजकीय अर्ध चालक व परिचालक महासंघ के चुनाव सोलन ज़िला परिषद भवन में आज सम्पन्न हुए जिसमें पूर्व प्रधान पदम देव ने पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन करना का प्रस्ताव रखा। चुनाव में सभी सोलन इकाई व खण्ड के चलाकों ने भाग लिया। यह चुनाव राज्यकार्य कारिणी के मुख्य सलाकार ईश्वर सिंह ठाकुर व उप प्रधान पुनीश शर्मा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से करवाए गए।
यह भी पढ़े:- मुहर्रम के मौके पर शिमला में निकला जुलूस, इमाम हुसैन के बलिदान को किया गया याद
चुनाव में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सोलन के दीन दयाल को प्रधान, उपायुक्त कार्यालय सोलन के संजय शर्मा को वरिष्ठ उप प्रधान, लोक निर्माण विभाग अर्की के हेमन्त शर्मा को महासचिव, लोक निर्माण विभाग अर्की के दीला राम को सह सचिव, तपेन्द्र कुमार, नसीत सिंह, राजेश कुमार तथा सुरेन्द्र शर्मा को उप प्रधान, दिवाकर दत्त शर्मा को मुख्य सलाहकार, ज़िला लोक सम्पर्क विभाग सोलन के राजीव कुमार को प्रैस सचिव तथा कुलवन्त सिंह को कोषाध्यक्ष निर्वाचित कर शपथ दिलाई गई।