आदर्श हिमाचल ब्यूरों
पूह, किन्नौर — समर फेस्टिवल पूह के पावन अवसर पर बागवानी मंत्री, हिमाचल प्रदेश जगत सिंह नेगी ने एकीकृत बागवानी मिशन (MIDH) के तहत 500 पेटी क्षमता वाले सौर ऊर्जा संचालित माइक्रो कोल्ड स्टोर योजना का विधिवत शुभारंभ किया।
इस योजना के तहत कुल ₹20 लाख लागत वाले आधुनिक कोल्ड स्टोर पर सरकार द्वारा ₹10 लाख की सीधी सहायता (50% अनुदान) प्रदान की जाएगी। इसकी स्थापना एवं रखरखाव का कार्य एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) द्वारा किया जाएगा, जो अगले 4 वर्षों तक इसका मेंटेनेंस और मोबाइल सेवा सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।
पूह ब्लॉक इस योजना का पहला सफल उदाहरण बना है, जहां 12 किसानों का सर्वे पूरा हो चुका है और कार्य आरंभ कर दिया गया है। कठिन भौगोलिक एवं मौसमी परिस्थितियों में यह कोल्ड स्टोर किसानों को अपनी उपज सुरक्षित रखने और उचित समय पर बेहतर दाम प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा। इसके सफल परीक्षण के उपरांत योजना को पूरे हिमाचल प्रदेश में क्रियान्वित किया जाएगा।
इस आयोजन में विशेष योगदान डॉ. भूपिंदर सिंह नेगी (उपनिदेशक बागवानी जिला किन्नौर), डॉ. समीर सिंह राणा (कार्यकारी उपनिदेशक परियोजना एवं प्लानिंग), डॉ. देव राज कायथ (विषय विशेषज्ञ उद्यान पूह), डॉ. कुशाल सिंह मेहता, डॉ. रादेश नेगी, डॉ. अल्केश नेगी, सिद्धार्थ नेगी, संजय नेगी, केंशग नेगी एवं पूरी बागवानी टीम का रहा।
विदेशों की तर्ज पर अब हिमाचल में भी फलों की बिक्री वैज्ञानिक योजना और बाजार की मांग के अनुसार होगी। यह योजना बागवानों की मेहनत की कमाई की सुरक्षा और आय में वृद्धि का सशक्त माध्यम बनेगी, साथ ही हिमाचल की बागवानी को नई दिशा प्रदान करेगी।