नशा तस्करी के आरोप में बेटा हुआ गिरफ्तार, पिता की गई सदमे में जान

0
6

ऊना: हिमाचल प्रदेश के हरोली थाना के तहत नंगल खुर्द में पुलिस ने एक कार में सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है. युवकों की पहचान संयम पुत्र योगेश कुमार निवासी विकास नगर ऊना व धीरज कुमार निवासी नंगल के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं बेटे द्वारा नशीला पदार्थ मिलने की जानकारी मिलते ही संयम के पिता योगेश कुमार को सदमा लगने से उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई और क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृतयु हो गई. जानकारी के मुताबिक गुरूवार रात हरोली पुलिस नंगल खुर्द में गश्त के दौरान पुलिस ने योगेश कुमार के बेटे श्याम को कार में चिट्टा पाए जाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने आरोपी युवक की कार की तलाशी ली, जांच के दौरान कार के डैशबोर्ड से पुलिस को 3.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में संयम निवासी विकास नगर ऊना व धीरज निवासी नंगल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही संयम के पिता की अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

एएसपी परवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.