नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में भारी बारिश व तेज आंधी तूफान का क्रम लगातार जारी है. जिसके चलते जिला में विभिन्न क्षेत्रों में भारी नुकसान देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में एक मामला पझौता घाटी के गांव तीरगनोह का है जहां देर रात आए तेज आंधी तूफान एवं भारी बारिश में एक मकान की छत उड़ गई. छत उड़ जाने की वजह से मकान में रखा सारा सामान भारी बारिश व तेज आंधी तूफान की भेंट चढ़ गया है. जिससे मकान मालिक को भारी नुकसान हुआ है.
पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा ने बताया कि गांव निवासी बस सियाराम के दो मकानों व रसोई घर पर डाली टिन शेड की चादरें तेज आंधी तूफान के चलते देर रात उड़ गई है. उन्होंने बताया कि मकान में रखा सामान इस दौरान भारी बारिश व तेज आंधी तूफान के चलते बर्बाद हो गया है जिस कारण बसिया राम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
नायब तहसीलदार पझौता सिसराम ने बताया कि विभाग के अधिकारी मौके पर नुकसान की रिपोर्ट बनाई जा रही है. प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से तिरपाल आदि देते हुए अस्थाई रूप से रहने का बंदोबस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा.