आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हि0प्र0 द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिवस से पूर्व 19 से 25 जून तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत जिला प्रशासन मण्डी द्वारा विभिन्न विभागों व स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्वय से बुधवार को मंडी जिला में अफीम/भांग के पौधों को उखाड़ने का अभियान जारी रखा गया।
यह भी पढ़े:- माता प्रतिभा सिंह के साथ गुड़ारू देवता मंदिर पहुंचे विक्रमादित्य सिंह, नवाया शीष
जिला कल्याण अधिकारी समीर ने बताया कि जिला मण्डी के स्कूली बच्चों व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मण्डी द्वारा नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई तथा छात्र/छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन और चित्रकला व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया। जिला में खण्ड स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला के कुल 3004 आंगनबाड़ी केन्द्रो में योग के साथ नशे से दूर रहने की जानकारी दी गई।