15 सितम्बर को नेहरू युवा केंद्र की ओर से भाषण प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

किन्नौर। नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि 02 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर संसद भवन भारत में राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें भाग लेने के लिए जिला स्तरीय तथा राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएंगी जिसमें से चयनित हुए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का मौका प्राप्त होगा।

जिला युवा अधिकारी ने बताया कि इस संदर्भ में 15 सितम्बर को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसका विषय लाल बहादुर शास्त्री-अमृतकाल में उनके जीवन के सबक और विरासत होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र कार्यालय रिकांग पिओ में 14 सितम्बर, 2023 तक पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।

 

यह भी पढ़े:- अवैध निर्माण करने वाले भवन मालिकों को नोटिस जारी, काटे जाएंगे बिजली और पानी के कनेक्शन

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आयु सीमा 18 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रतिभागी की आयु 02 अक्तूबर, 2023 तक 29 वर्ष होनी चाहिए तथा यदि किसी प्रतिभागी की आयु 02 अक्तूबर, 2023 को 29 वर्ष से अधिक पाई जाती है तो उसका पंजीकरण रद्द किया जाएगा।