आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य जिला युवा अधिकारी दीपमाला के दिशा निर्देश से खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन युवक मण्डल बधानी व स्वामी विवेकानंद बीएड कालेज तरक्बाड़ी में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा०कुलदीप चंदेल व युवक मण्डल बधानी के प्रधान राज कुमार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बैडमिंटन व दौड़ में लड़को ने भाग लिया व वॉलीबॉल, रस्साकसी में युवतियों की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । सभी युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया । वॉलीबॉल में डूंगर टीम विजेता व भोरंज टीम को उपविजेता रही। दौड़ में कृष्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्सा कस्सी में धिरड़ टीम, व बैडमिंटन में ददरौल टीम विजेता रही।
विजेताओं को मुख्यतिथि डा० कुलदीप चंदेल व युवक मण्डल बधानी के प्रधान राज कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। युवक मण्डल बधानी के प्रधान राज कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर द्वारा इन प्रतियोगीताओं को करवाने का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करना है ताकि युवा अपना सर्वांगीण विकास कर सकें ।