बास्केटबाल में बधानी, हैंडबाल में कांगू और जूडो में उहल स्कूल ने मारी बाजी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। छात्राओं की तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 खेल प्रतियोगिता बुधवार को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, टीम प्रभारियों और आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि खेलें विद्यार्थियों को केवल शारीरिक रूप से फिट ही नहीं रखती हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व को नए आयाम भी प्रदान करती हैं। खेल के मैदान में बच्चा कड़ी मेहनत, संघर्ष और अनुशासन का पाठ सीखता है। एक मैच के दौरान खिलाड़ी को कई परिस्थितियों एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और खिलाड़ी इनका डटकर मुकाबला करते हुए जीत के लिए संघर्ष करता है। आम व्यक्ति के जीवन में भी यही होता है। उन्होंने कहा कि खेलों के कारण युवाओं को नई पहचान भी मिलती है। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि आज सार्वजनिक जीवन में उन्होंने जो भी मुकाम हासिल किए हैं उनमें खेलों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है।
यह भी पढ़े:- प्रदेश में बरसात से हुई भारी आपदा पर हिपा में मंथन, दो दिवसीय कोलोकियम सीरीज का आयोजन, सदस्य एनडीएमए ने किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार के दस माह के कार्यकाल की चर्चा करतेे हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दौरान कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने प्रदेश के छह हजार से अधिक बेसहारा बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय जैसी महत्वाकांक्षी योजना आरंभ करके पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल को पंद्रह हजार रुपये देने की घोषणा भी की तथा विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
बास्केटबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधानी विजेता, रावमापा टौणीदेवी उपविजेता, हैंडबाल में रावमापा कांगू विजेता, रावमापा सनाही उपविजेता, टेबल टेनिस में हिम अकादमी स्कूल विकासनगर विजेता, रावमापा धनेटा उपविजेता, जूडो में रावमापा उहल विजेता, रावमापा भोटा उपविजेता, भारोतोलन में रावमापा परोल विजेता, रावमापा लंबलू उपविजेता, बॉक्सिंग में हिम अकादमी स्कूल विकासनगर विजेता, रावमापा कक्कड़ उपविजेता और ताइक्वांडो में रावमापा टौणीदेवी विजेता तथा हिम अकामी स्कूल विकासनगर उपविजेता रहा।