SPORTS NEWS: राष्ट्रीय स्कूल खेलों में बैडमिंटन में हिमाचल बना राष्ट्रीय चैंपियन, फाइनल में कर्नाटक को हराकर दर्ज की दमदार जीत

मुख्यमंत्री ने दी स्वर्ण पदक विजेता हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन टीम को बधाई 

फाइनल में कर्नाटक को हराकर दमदार जीत दर्ज करने वाली हिमाचल की टीम
फाइनल में कर्नाटक को हराकर दमदार जीत दर्ज करने वाली हिमाचल की टीम
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रही 66 वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में बैडमिंटन में हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक को हराकर कर प्रतियोगिता के फाइनल का खिताब जीता। इसी के साथ हिमाचल राष्ट्रीय स्कू राष्ट्रीय चैंपियन बन गया है। बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में हिमाचल प्रदेश के शिवांश ने कर्नाटक के तुषार सुनिल को दो सीधे सेटों में 21-16 एवं 21-16 से हराया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के युगल फाइनल मुकाबले में हिमाचल के ही शिवांश और प्रनव की जोड़ी ने कर्नाटक के तुषार एवं जैयद को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 27-25, 19-21, 21-16 से हराया। 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्वालियर में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 66वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन टीम (बाल) को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि चरित्र निर्माण में खेलों की अहम भूमिका होती है।

उन्होंने टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की, जिसने कर्नाटक को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का आयोजन भी सुनिश्चित कर रही है।

अंडर -19 राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रशिक्षक राजेन्द्र शर्मा जो राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय हमीरपुर में एवं प्रदीप ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाडी में शारीरिक शिक्षक हैं, ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, सीबीएसई, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक को हराकर कर राष्ट्रीय चैंपियन बना। हिमाचल ने सभी टीमों को एकतरफा मुकाबले में हराया। 
इस प्रतियोगिता में शिवांश, प्रनव चंदेल, मोहित, विनायक एवं दक्ष ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की लड़कियों ने भी  क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई। लड़कियों में पाखी, साइना कटोच, प्रज्ञा, पलक और यक्षिता ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। लड़कियों की टीम के प्रशिक्षक भगवान दास, कैलाश गांगटा, जबकि टीम मैनेजर रणबीर एवं कमला ठाकुर हैं। हिमाचल प्रदेश के निदेशक उच्चतर शिक्षा एवं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स फेडरेशन के महासचिव सचिव अमरजीत शर्मा ने प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं उनके माता पिता को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
Ads