आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। बच्चों के व्यक्तिगत, शैक्षणिक, बौद्धिक व आध्यात्मिक विकास के लिए शिमला के संजौली कालेज में तीन दिवसीय अपस्किलिंग वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को शुरू इस वर्कशाप का समापन रविवार को होगा। विजडम ऑफ माइंड, हरियाणा के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, गवर्नमेंट कॉलेज संजौली, शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जा रही इस अपस्किलिंग वर्कशॉप का उद्देश्य व्यक्तिगत और शैक्षणिक विकास के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभागियों के कौशल को सशक्त बनाना और बढ़ाना है।
कार्यशाला 9 से 11 जून 2023 तक सीओई जीसी संजौली, शिमला में प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित की जा रही है, इसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अलौकिक कौशल, एकाग्रता, ध्यान, पढ़ने की गति, स्मृति शक्ति, आत्मविश्वास, भावनात्मक संतुलन, अंतर्ज्ञान, निर्णय लेने और मस्तिष्क की शक्ति को अधिकतम करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को संबोधित करने के लिए इस कार्यक्रम को किया जा रहा है।
प्रतिभागियों को प्रसिद्ध वैज्ञानिकों, मनोवैज्ञानिकों और प्रेरक वक्ताओं के साथ बातचीत करने का अवसर मिल रहा है जो उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने, सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और एक विजयी मानसिकता विकसित करने में उनका मार्गदर्शन करेंगे। इस कार्यशाला का उद्देश्य आपके बच्चे को बेहतर और अधिक सफल जीवन के लिए एक नई दिशा प्रदान करना है। यह उन्हें उनके व्यक्तिगत और शैक्षणिक विकास के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करेगा।
इस वर्कशाप में हिमाचल ही नहीं बल्कि चंडीगढ़ व हरियाणा से भी स्कूल कालेज के बच्चे भाग ले रहे हैं। वर्कशाप में विजडम ऑफ माइंड, हरियाणा के संस्थापक व नेशनल स्किल ट्रेनर डा. जितेंद्र कुमार जांगटा व सुपर ह्यूमन स्किल ट्रेनर पूजा वोहरा ने बच्चों को ब्रैन ट्रेनिंग की अलग-अलग विधाओं की जानकारी दी। बच्चों के साथ-साथ कार्य्रशाला में अभिभावक भी पंहुचे, जिन्होंने इस वर्कशाप को काफी सराहा।
वहीं इस कार्यशाला के कार्डिनेटर डा. बी एस चौहान ने कहा कि बच्चों के मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक व शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए इस तरह की कार्यशाला काफी महत्वपूर्ण योगदना देती है। उन्होंने कहा कि
इन स्कूलों व कालेज के बच्चों ने लिया भाग
होली हेवन पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, सतलुज पब्लिक स्कूल पंचकूला, तारा हाल स्कूल, मोनाल पब्लिक स्कूल, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल ठियोग, आकलैंड हाउस स्कूल, चंडीगढ़ के बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा आरकेएमवी कालेज, कोर्टशेरा कालेज, सेंट बीड्स कालेज, सेंटर आफ एक्सीलेंट स्जौली कालेज के अलावा चंडीगढ़ कालेज के बच्चो ने भी कार्यशाला में भाग लिया।