आदर्श हिमाचल ब्रयूरो
शिमला। हाल ही में 7 एच. पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला के बहुत से एनसीसी कैडेटों का एस. एस. बी. साक्षात्कार के लिए चयनित कैडेटों हुआ है जो अपने-आप में एक बड़ी उपलब्धि है
क्योंकि यही होनहार एसएसबी साक्षात्कार उत्तीर्ण करने के पश्चात भारतीय सेना में ऑफिसर बनेंगें। 7 एच. पी. (आई) एनसीसी शिमला के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.आर. गार्गी का कहना है कि इन कैडेटों में अधिकतर लड़कियाँ चयनित हुई हैं जो शिमला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रही हैं और यह नारी सशक्तिकरण का सभी महिलाओं और बेटियों के लिए एक मिशाल और जीवन में आगे बढ़ने का प्रेरणादायक उदाहरण भी है और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अवसर मिलने चाहिए और उनका सही मार्गदर्शन कर उनके हौंसलों व सपनों को उड़ान देनी चाहिए।
इन कैडेटों में से गर्ल्स सेंट बीड्स कॉलेज शिमला की एनसीसी में सिनियर अंडर ऑफिसर रुतुजा कुलकर्णी, कैडेट अंजलि कैथला और साथ ही 1 एच.पी. नॉवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर की कैडेट छवि तेवारी और पीओ कैडेट अरुंधति को सेंट बीड्स कॉलेज शिमला के प्रधानाचार्य प्रो. मौली अब्राहम ने शनिवार को कॉलेज परिसर में एनसीसी प्रभारी व सीटीओ डॉ. श्वेता ठाकुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम कैडेटों का सम्मान में सम्मानित किया और इन कैडेटों के सफल जीवन व सफलता के लिए सुभकामना व बधाई दी।