प्रदेष कांग्रेस कमेटी करेगी संविधान दिवस पर संगोष्ठी व चर्चा का आयोजन -बुशहरी

Ads

10-08-2023

आदर्श हिमाचल ब्यूरो,

शिमला- हिमाचल प्रदेष कांग्रेस कमेटी के महासचिव (समन्वय) देवेंद्र बुशहेरी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार आगामी 26 नवंबर 2022 को हिमाचल प्रदेष के सभी जिलों में भारतीय संविधान दिवस मनाया जाएगा । इसी स्ंधर्भ में हिमाचल प्रदेश काँग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के प्रदेष कार्यालय राजीव भवन शिमला में प्रातः 11 बजे इस उपलक्ष्य पर एक संगोष्ठी आयोजित करेगी इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं, विद्वानों व बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है इस संगोष्ठी में भारत संविधान निर्माता डा0 भीमराॅव अंम्बेडकर के अहम योगदान को याद किया जाएगा तथा हमारे  संविधान को  और अधिक मजबूत कैसे किया जा सकता है इस विषय पर चर्चा की जाएगी । इस अवसर पर संविधान निर्माता डा0 भीमराॅव अंम्बेडकर के योगदान को याद करते हुये संविधान की रक्षा करने की षपथ भी दिलाई जाएगी ।