प्रदेश शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम टर्म-एक और टर्म-दो के आधार पर तैयार किया गया

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला:  प्रदेश शिक्षा बोर्ड शनिवार को 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। परिणाम टर्म-एक और टर्म-दो की आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर तैयार किया गया है।

 

12वीं कक्षा की परीक्षा में 87,871 परीक्षार्थी बैठे थे, जिन्हें नतीजे आने का इंतजार है। बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि शनिवार को परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम को घोषित करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

 

वहीं, बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने भी कहा कि शनिवार को परिणाम घोषित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बोर्ड ने 12वीं कक्षा की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया था।