बस किराया पच्चीस फीसदी बढ़ाकर प्रदेश सरकार ने किया किसानों के साथ विश्वासघात

प्रदेश किसान कांग्रेस ने दी चेतावनी, कहा ....यदि वक्त रहते सरकार ने नहीं लिया फैसला वापिस तो पूरे प्रदेश में होगा उग्र आदोंलन

0
223

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश मंत्रिमंडल ने बस किरायों में पच्चीस प्रतिशत वृद्धि की औपचारिक घोषणा करके प्रदेश के किसानों साथ विश्वाघात किया हैएइस वृद्धि के चलते कम से कम किराया 7 रूपये हो गया है। करोना महामारी के इस दौर में सरकार को पहले से ही परेशान किसानों को और ज्यादा आर्थिक बदहाली में नहीं धकेलना चाहिए था। आज किसान चारों तरफ से परेशान है, यह समय किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने का है, पर भाजपा निहित सरकार अपने फैसलों से किसानों पर आर्थिक बोझ डाल रही है।
यह भी पढ़ेंः- सीएम की ओर से रामपुर में अधूरे पड़े भवनों के उदघाटन की कांग्रेस ने की आलोचना
आज ही सरकार ने घोषणा की कि कोई भी विधायक या सांसद बसों में मुफ्त यात्रा का हकदार नहीं होगाए यह किसानों के साथ भद्दा मजाक नहीं तो क्या हैए आज आपने किसी सांसद या विधायक को बसों में सफर करते हुए देखा हैघ्
प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल चंबियालए उपाध्यक्ष संजय भारद्वाजएअनीता वर्मा सचिव विवेक कटोचए नवनीत राय ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया हैं और सरकार से मांग कि हैं कि वो 25% किरायों में वृद्धि के फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस लेए ताकि प्रदेश के अधिकांश किसान परिवार जो परिवहन सुविधा का लाभ लेते हैं, उनको कुछ राहत मिल सके। प्रदेश किसान कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार ने वक्त रहते परिवहन किराया वृद्धि का अपना फैसला वापस नहीं लियाएतो प्रदेश किसान कांग्रेस 25ः किराया वृद्धि के विरोध में पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here