शिमला: विधानसभा चुनावों को लेकर जहां राजनीतिक दल तैयारियों में जुड़ चुके हैं तो वही चुनाव कराने को लेकर प्रशासन भी कमर कस रहा है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए अभियानों की शुरुआत की जा रही है इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश के आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत प्रदेश भर में ई०वी०एम०/ बी०वी०पैट० द्वारा मतदान की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जन साधारण में जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम शुरू किया जा चुका है जो की चुनावों की घोषणा तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के तहत ई०वी०एम० / वी०वी०पैट० प्रत्येक जिला निर्वाचन कार्यालय तथा रिर्टनिंग ऑफिसर कार्यालय में स्थाई रूप से उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके अतिरिक्त उक्त मशीनों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भी तय समय सारिणी के अनयार पहुँचाया जायेगा जिससे उस मतदान क्षेत्र के मतदाता इसके प्रति जागरूक हों तथा Mock Voting का अभयास भी कर सकें।
इस सन्दर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, मनीष गर्ग ने प्रदेश के मतदाताओं का आवाहन किया है कि वे ई०वी०एम०/ बी०वी०पैट० के प्रयोग से सम्बन्धित प्रक्रिया से भली भान्ति परिचित होने हेतु इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठायें तथा लोकतन्त्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभायें।