22 मार्च को पीटरहॉफ में आयोजित होगा राज्य स्तरीय ‘विश्व जल दिवस’ कार्यक्रम

मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि एवं उप मुख्यमंत्री करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आदर्श हिमाटल ब्यूरो 

Ads

शिमला। जल शक्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विश्व जल दिवस के अवसर पर 22 मार्च को होटल पीटरहॉफ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि होंगे। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित होंगे।

ये भी पढ़ें: दिक्कत: पर्यटन नगरी मनाली के सरकारी वाल्वो बस स्टैंड पर सु‌विधाओं का अभाव, गंदगी और कीचड़ में उतरने को मजबूर यात्री 

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, जल शक्ति विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम में जल संरक्षण पर विचार-विमर्श एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस वर्ष विश्व जल दिवस का विषय ‘एक्सलरेटिंग चेंज’ (परिवर्तन में तेजी) है, जिसका उद्देश्य जल और स्वच्छता संकट को हल करने के लिए परिवर्तन में तेजी लाना है।