प्रदेश मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की आशंका

शिमला: रविवार को मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम परिवर्तन को लेकर चेतावनी जारी की गई है। की ओर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ओलावृष्टि और तूफान जैसी मौसमी परिवर्तन की आशंका जताई गई है। विभाग की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में आज रविवार को गर्जन, बिजली चमकने और वर्षा की गतिविधियों के बढ़ने की बहुत संभावना है। सूचना के मुताबिक राज्य में व्यापक वर्षा का संकेत हैं, जिसमें जिला चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर समेत शिमला जिले में 60-70 किमी प्रति घंटे से अधिक की हवा की गति के साथ आंधी आने के साथ-साथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावनाएं जताई गई हैं। इसके अलावा शिमला शहर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और सोलन व सिरमौर जिले का पृथक क्षेत्र में भी तेज़ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण फसलों और अन्य सेवाओं पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। साथ ही कई क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग की ओर से पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने का अनुरोध भी किया गया है।

Ads