प्रदेश पंचायतों में 220 रिक्तियों में 139 पर निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित तो 8 स्थानों पर कोई नामांकन नहीं, 73 पदों पर संपन्न हुआ निर्वाचन

शिमला: बुधवार को हिमाचल प्रदेश पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन निर्धारित थे। प्रदेश में कुल 220 रिक्तियां थी। इन 220 रिक्तियों में 139 पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित हुए। 8 स्थानों पर कोई भी नामांकन नहीं हुआ तथा 73 पदों पर निर्वाचन हुआ। इस उप-निर्वाचन के लिए कुल 310 मतदान दल नियुक्त किए गये थे। – निर्वाचन के लिए कुल 82370 मतदाता थे जिसमें से लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं नें उप-1 मतदान किया। सर्वाधिक मतदान जिला किन्नौर में 81 प्रतिशत रहा। प्रदेश में मतदान शांन्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ तथा किसी अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं है। प्रधान, उप-प्रधान व सदस्यों के मतों की गणना जारी है परिणाम देर सांय तक आ जाएंगे। जिला परिषद व पंचायत समिति के मतों की गणना 12.08.2022 को खण्ड मुख्यालय पर होगी।

Ads

आयोग द्वारा चुनाव सम्बन्धी सभी प्रक्रियाओं तथा परिणामों को आम जनता के लिए वेब पोर्टल sechimachal.nic.in पर भी अपलोड किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग नं प्रदेश के सभी पंचायती राज संस्थाओं के मतदाताओं तथा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, कानून व व्यवस्था से सम्बन्धित अधिकारियों व समस्त प्रत्याशियों का प्रदेश में शान्तिप्रिय व सुचारु निर्वाचन कराने के लिए आभार व्यक्त किया है।