आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। उपमंडल पधर में एसडीएम पधर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में, एस,वी,कैन एंड टीबी थीम,के ऊपर , पंचायत समिति सभागार पधर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अलग- अलग विभागों के अधिकारियों और एनजीओ ने भाग लिया।
एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने कहा कि उपमंडल पधर में बीएमओ पधर के द्वारा टीवी उन्मुक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसके ऊपर बैठक में चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि क्षेत्र पधर में टीवी के 110 मामले अभी भी है। कुछ पंचायतों में तो टीवी के मामलों की संख्या काफी ज्यादा है। यह एक चिंता का विषय है। बैठक में खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आयुर्वेदिक विभाग और जिला परिषद सदस्य ,बीडीसी सदस्य और एनजीओ ने इस बैठक में भाग लिया और संबंधित विभाग क्या-क्या योगदान दे सकते हैं। उसके ऊपर चर्चा की गई।
इस मौके पर बीएमओ पधर संजय गुप्ता ने कहा कि टीवी एक संक्रामक रोग है । जो माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लई नामक जीवाणु के द्वारा होता है। जिसका समय पर तथा पूर्ण इलाज ना किया जाए तो यह रोग लाइलाज व घातक सिद्ध हो सकता है । उन्होंने क्षयरोग के सामान्य लक्षण के बारे में बताया जैसे सप्ताह याअधिक समय से खांसी होना शाम के समय बुखार आना तथा रात में पसीना आना छाती में दर्द होना ,बलगम में खून आना इत्यादि उन्होंने कहा यदि निर्धारित दवाइयां पूरी अवधि के लिए ली जाए तो टीबी का पूर्ण इलाज संभव है। यह दवाइयां सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध है।