अटल रोहतांग टनल की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री एक अक्तूबर तक होगें जिला लाहौल स्पिति और कुल्लु दौरे में

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 3 अक्तूबर को ऐतिहासिक अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन के उपलक्ष्य में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 30 सितम्बर तथा 1 अक्तूबर को जिला लाहौल स्पिती तथा जिला कुल्लू के दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। यह जानकारी उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 30 सितम्बर को लाहौल स्पिती के सिस्सू हैलेपेड पहुंचेगे। उसके बाद सिस्सू हेैलीपेड से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे तथा अटल टनल (नार्थ पोर्टल) पहुंचेंगे।

Ads

उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद  मुख्यमंत्री अटल टनल सड़क मार्ग द्वारा चलकर सर्किट हाउस मनाली में प्रधानमंत्री के प्रवास के दृष्टिगत सुरक्षा तथा अन्य सभी प्रकार की व्सवस्थाओं पर अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रबंधों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव मनाली स्थित सर्किट हाउस में होगा। 1 अक्तूबर को मुख्यमंत्री  सर्किट हाउस मनाली से सड़क मार्ग द्वारा सासे हैलीपेड के लिए रवाना होंगे जहां से  हैलीकाप्टर द्वारा शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।