विधान सभा की कार्यवाही देखने पहुंचे रा0 मा0 पा0 क्रिसेंट शिमला के विद्यार्थी 

विधानसभा अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं से लोकतांत्रिक प्रणाली को गहनता से अध्ययन करने का किया आग्रह

0
4

विधानसभा अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं से लोकतांत्रिक प्रणाली को गहनता से अध्ययन करने का किया आग्रह

आदर्श हिमाचल ब्यूरो                        

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा में चल रहे  बजट सत्र को देखने आये राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्रिसेंट शिमला के छात्र-छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से विधान सभा परिसर में भेंट कर विधान सभा की कार्य प्रणाली की जानकारी हासिल की । इस अवसर  पर पठानिया ने आज होने वाली कार्यवाही के बारे अवगत करवाया।

यह भी पढ़े:-चोरी: मंदिर में दान पेटी से कैश चुराकर ले गए चोर, चांदी के गहने भी गायब

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सदन ही एक ऐसा सर्वोत्तम स्थान है जहां चुने हुए प्रतिनिधि जनहित से जुड़े मुद्दों को उठा सकते है तथा उनका समाधान  भी सम्भव हो पाता है। इस अवसर पर पठानिया ने छात्र-छात्राओं से लोकतांत्रिक प्रणाली को गहनता से अध्ययन करने का आग्रह किया। पठानिया ने छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनायें दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।