CCTV फुटेज को खंगाल रही पुलिस, जल्द ही पकड़े जाएंगे चोर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के कुमारसैन के भरेड़ी मंदिर से चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर कैश चुरा लिया। साथ ही 5 तोले चांदी का मोहरा भी उठाकर ले गए। कुमारसैन पुलिस ने स्थानीय निवासी मोहन लाल वर्मा की शिकायत पर IPC की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंदिर के चौकीदार प्रेम चंद ने जब दान पेटी का ताला खुला देखा तो तुरंत गांव वालों को जानकारी दी। मंदिर में जाकर देखा तो चांदी के गहने गायब थे। मंदिर से चोरी होने पर भरेड़ी गांव के लोग काफी गुस्से में हैं।
यह भी पढ़े:-कुर्पण खड्ड में गिरा डंपर, तीन लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम
कुमारसैन पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक इस तरह का कोई सबूत नहीं मिला है, जिसकी मदद से चोर का पता लग सके। मामले की छानबीन की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई है। मंदिर के CCTV फुटेज को भी देखा जाएगा, जिससे चोर का पता लगाने में मदद मिलेगी।