अब हिमाचल के सरकारी स्कूलों के बच्चें पहली से आठवीं कक्षा तक रेडियो के माध्यम से करेगें पढ़ाई

अब तक व्हाट्एप ग्रुप के माध्यम से जुड़ चुके हैं करीब 70 फीसदी बच्चें

0
184

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को भी रेडियो के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय इसके लिए प्रथम संस्था के साथ मिलकर रेडियो के लिए कंटेंट तैयार करेगा। अभी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से करीब 70 फीसदी विद्यार्थियों तक ही पहुंच हो सकी है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारु तौर पर चलाए रखने के लिए निदेशालय ने रेडियो से पढ़ाई करवाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन में किया बदलाव, अब डिपुओं में मिलेगा दो किलो चावल, तीन किलो गेंहू और एक किलो काला चना
बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में इस बाबत बैठक भी हुई। शिक्षा निदेशक रोहित जमवाल ने प्रथम संस्था के प्रतिनिधियों के साथ रेडियो से पढ़ाई करवाने के लिए कंटेंट तैयार करने को लेकर टिप्स दिए। निदेशक ने बताया कि प्रदेश के सभी विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखने के लिए रेडियो को चुना है। जल्द ही ऑल इंडिया रेडियो के स्थानीय चैनल के माध्यम से पढ़ाई करवाना शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here