बाहरा विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान 

विश्वविद्यालय परिसर से लेकर वाकनाघाट बाजार तक रैली भी निकाली

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला l बाहरा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर एवं परिसर के आस-पास लगती जगहों में एकदिवसीय सफाई अभियान चलाया l यह अभियान प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुलोचना सयाल के नेतृत्व में कीया गया। छात्रों और शिक्षकों की पूरी टीम ने शिक्षकों परिसर में और वाकनाघाट बाजार में कचरा साफ किया। छात्रों ने अपने परिवेश को साफ रखने के लिए छात्रों द्वारा जनता को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर से लेकर वाकनाघाट बाजार तक रैली भी निकाली l
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अनुपम शर्मा ने कहा कि छात्रों में सेवा की भावना विकसित करने और उन्हें अच्छे समाज के अंदर एक समझदार नागरिक और छात्रों का समाज के प्रति क्या उत्तदाइत्व है तो एसे कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन किया जाना चाहिए l  बाहरा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. किरण अरोड़ा और रजिस्ट्रार विनीत कुमार ने छात्रों और शिकक्षों द्वारा की गई पहल की सराहना की और उन्हें समाज की भलाई के लिए काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस स्वच्छता  अभियान में प्रबंधन विभाग के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
Ads