आत्महत्या! 50 साल के व्यक्ति ने निगला जहर, मौत 

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पाएगा मौत के असली कारणों का पता 

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पाएगा मौत के असली कारणों का पता 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजधानी शिमला के शोघी में 50 साल के एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। यह व्यक्ति नेपाल का रहने वाला था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा।

यह भी पढ़े:-राजभवन की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए मिलकर करें कार्य- राज्यपाल

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान कालू बहादुर के रूप में हुई है, जोकि शोघी में रहता था। उसका परिवार किसी  काम से घर से बाहर गया हुआ था कि उसी दौरान कालू बहादुर ने जहर निगल लिया। परिवार के लोगों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था। लेकिन अभी मौत का असली कारण पता नही चल पाया है।  डेड बॉडी का पोस्टमार्टम IGMC अस्पताल में किया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस को फिलहाल किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस  मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।