आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। बीड़-बगेहड़ा के पास मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के कारण सुजानपुर-संधोल मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही 27 अप्रैल तक बंद की गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि सुजानपुर-संधोल मुख्य सड़क पर बीड़-बगेहड़ा के पास आवश्यक मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर यातायात 27 अप्रैल तक बंद किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जंगलबैरी से सुजानपुर की ओर आने वाले भारी वाहन बगेहड़ा पुल से समौना सड़क से होते हुए मैहली पुल के पास मुख्य मार्ग तक पहुंच सकते हैं। जबकि, छोटे वाहन बीड़ के नौण से मुड़कर पलाही के पास मुख्य मार्ग तक पहुंच सकते हैं। जंदड़ू से आने वाले वाहन वाया मैहलड़ू होकर मैहली पुल तक आवाजाही कर सकते हैं।
अमरजीत सिंह ने बताया कि संधोल से सुजानपुर आने वाले वाहन जयसिंहपुर होकर भी आवाजाही कर सकते हैं। इसके अलावा हमीरपुर और शिमला के लिए कक्कड़-टौणीदेवी मार्ग को भी वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।