आनी के नाली गांव की सुश्मिता बनी सहायक,क्षेत्र में खुशी की लहर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

कुल्लू। आनी खंड की दुरस्त पंचायत बुच्छेर के गाँव नाली की होनहार बेटी सुश्मिता का चयन कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर हुआ है। सुश्मिता एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखती है। इनके पिता बिजय ठाकुर उचित मूल्य की सरकारी दुकान में डिपो होल्डर हैं और  माता पिंगला एक कुशल गृहणी हैं।

यह भी पढ़े:- ईमानदारी से चलाई सरकार, नहीं की झूठ फरेब की राजनीति: जयराम

सुश्मिता की प्रारम्भिक  व दसवीं  तक की शिक्षा आनी स्थित एचएमएस स्कूल से हुई है। जबकि जमा दो राजकीय आदर्श विद्यालय आनी से हुई। वहीं स्नातक की शिक्षा कन्या महाविद्यालय शिमला और उसके बाद ईकोनॉमिक्स में एमए और एम फिल एचपीयू से उतीर्ण की। सेट क्वालीफ़ाई होने के बाद सुश्मिता का हाल ही में कमीशन के द्वारा कॉलेज कैडर  में बतौर सहायक प्रोफेसर हुआ है। बेटी की इस उपलब्धि से परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है।