मुजफ्फरपुर के युवक की हिमाचल प्रदेश में संदिग्ध मौत, परिवार ने जताई हत्या कि आशंका

शिमला: हिमाचल प्रदेश में काम करने आए युवक की हुई संदिग्ध मौत. युवक की पहचान बड़कागांव के बलहिया के अनिल चौधरी (36) के रूप में हुई है जो कि एक बैट्री फैक्ट्री में कार्येरत था. मामला मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है.

Ads

बता दें की मृतक परिवार की आर्थिक तंगी दूर करने को हिमाचल प्रदेश में नौकरी करने आया था. हादसे के एक दिन पूर्व उसका शव फैक्ट्री के पीछे पानी मे मिला था. जिसकी सूचना मिलने पर परिजन मृतक की लाश लेने हिमाचल प्रदेश आए जिसके बाद परिजन का आरोप है कि मृतक कि हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. जिसकी शिकायत पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक अनिल चौधरी अपने पीछे 4 बच्चों एवं पत्नी रिंकू देवी को छोड़ गया है. मृतक अनिल कि 4 बच्चों में 3 बेटियां और 1 बेटा है. बेटी पूजा कुमारी (12) आंचल कुमारी (8) तथा आयुषी कुमारी (4) है जबकि बेटा दीपू कुमार (6) है.

शरीर पर चोट के निशान

बड़गांव पंचायत के मुखिया मो. अब्दुल सत्तार अंसारी ने बताया कि मृतक के गला एवं शरीर पर चोट के निशान हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि उसकी हत्या कर शव फेंकी गई है. वह दो माह से हिमाचल में काम कर रहा था. छह दिन पूर्व वह घर से हिमाचल गया था.

यह है घटनाक्रम

पियर थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत के बलहिया गांव निवासी महेंद्र चौधरी के 36 वर्षीय पुत्र अनिल चौधरी की संदेहास्पद मौत हो गयी. एक फैक्ट्री में होने की सूचना मिली. 27 नवम्बर को पत्नी को फोन आया कि वह दो दिन से कम्पनी से गायब है. जब पता लगाने के लिए मृतक के छोटा भाई वहां पहुंचा. अपने भाई की खोजबीन शुरू की. तबतक फैक्ट्री के पिछे एक छोटे पोखर में अनिल का शव मिला.