स्वारघाट में दो निजी वोल्वो बसें आपस में भिड़ी, हादसे में एक चालक ने गवां दी बाजू

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के स्वारघाट से सुबह-सुबह दुखद खबर सामने आई जहां तकरीबन सुबह के 5:00 बजे स्वारघाट में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। खबर है कि यहां पर दो वॉल्वो बसों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं खबर है कि एक ड्राइवर की इस दुर्घटना में बाजू भी कट गई।

Ads

खबर के मुताबिक स्वारघाट क्षेत्र में चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर छड़ोल नामक स्थान पर सुबह के तकरीबन 5:00 बजे के आसपास के दो निजी वोल्वो बसें आमने सामने से जाकर एक दूसरे से भिड़ गई और दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इनमें से एक निजि वोल्वो बस मनाली तो दूसरी दिल्ली की ओर जा रही थी।

ताजा खबर के अनुसार इस हादसे में जिस बस चालक की बाजू शरीर से कट गई थी उसे फिलहाल क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया तो प्राथमिक उपचार के बाद घायल वोल्वो बस चालक को पी जी आई रैफर किया गया है।

इस हादसे में बाकी सवारियों को भी मामूली चोटें आई हैं। गनीमत है कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है मगर याद से किन कारणों में हुआ यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।