हिमाचल शिक्षा विभाग : पीईटी से 231 डीपीई बनाने पर शिक्षक महासंघ ने सरकार का जताया आभार

शिमला : शिक्षा विभाग में कार्यरत 231 पीईटी को पदोन्नत करके डीपीई बनाया गया है. इस संबंध में राज्य उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद एकमुश्त 231 शारीरिक अध्यापकों को पदोन्नति प्रदान करके डीपीई बनाया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षक महासंघ द्वारा लगातार शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति का मामला उठाया जा रहा था. जिसे सरकार द्वारा पदोन्नति प्रदान करके अंतिम रूप दे दिया गया है.

Ads

इसे लेकर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की राज्य कार्यकारिणी में अखिल भारतीय संयुक्त सचिव पवन मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ,राज्य महामंत्री विनोद सूद, प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल, भीष्म शर्मा, तीर्थ आनंद शर्मा ,सुधीर गौतम, सोलन के प्रधान नरेंद्र कपिला, बिलासपुर से ललित मोहन, कुल्लू से चतर सिंह, किन्नौर से बलवीर नेगी ,जिला मंडी से भगत चंदेल, कांगड़ा से जोगिंदर शर्मा, हमीरपुर से नरेश शर्मा ,सिरमौर से विजय कवर, ऊना से सुशील मल्होत्रा, शिमला से अशोक कुमार ,यशपाल, प्रकाश कौशल, सुमित भारद्वाज ,श्याम सिंह, रविंद्र कुमार ,किशन ठाकुर ,सुरजीत शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है.