12वीं के परिणाम को लेकर शिक्षक महासंघ ने सरकार का जताया आभार

0
4

शिमला: हिमाचल प्रदेश से शिक्षक महासंघ की राज्य कार्यकारिणी ने 12 वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट कर परिणाम घोषित करने के लिए सरकार और शिक्षा बोर्ड का आभार व्यक्त किया। महासंघ उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि परीक्षाओं को रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट कर सरकार ने एक सही फैसला लिया है। साथ ही शिक्षा बोर्ड के मार्गदर्शन में प्रदेश के शिक्षकों ने कम समय में परिणाम तैयार कर एक बेहतर कार्य किया है।

इस संबंध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पवन मिश्रा शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, महामंत्री विनोद सूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर ,अतिरिक्त संगठन मंत्री सुधीर गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल, भीष्म शर्मा ,सुशील मल्होत्रा, सुमित भारद्वाज, रविंद्र कुमार, श्याम सिंह , तिसम ठाकुर ने सामूहिक रूप से प्रदेश सरकार और स्कूल शिक्षा बोर्ड का धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही शिक्षक महासंघ की तरफ से समय से परिणाम तैयार कर प्रदेश के प्रमोट हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।