आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। शिक्षक समाज का के निर्माता होते हैं। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को आज हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नवादा गया। यह कार्यक्रम 5 सितंबर को होना था लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण राजकीय शोक के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो सका था। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसे 5 अक्टूबर यानी अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर मनाने का फैसला लिया था।
सोमवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जहां प्रदेशभर में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले 17 शिक्षकों को राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। शिक्षक समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही उन्होंने प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार इसमें किसी भी तरह की जल्दी नहीं दिखाना चाहती है। ऐसे में यह फैसला 9 अक्टूबर की कैबिनेट में लिया जा सकता है।