आरआरसी सेंटर स्थापित करने को लेकर भारतीय कृत्रिम अंग पुनर्वास निगम  की टीम ने की जगह चिन्हित 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
सुंदरनगर। सीआरसी सुंदर नगर में आरआरसी सेंटर की स्थापना करने के लिए निगम की टीम ने दौरा करके वस्तुस्थिति का जायजा लिया। सीआरसी सुंदर नगर के प्रभारी डॉ शत्रुघन सिन्हा ने जानकारी देते बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग पुनर्वास निगम चंडीगढ़ मोहाली के अधिकारियों के दल ने यहां दौरा करके आरआरसी सेंटर स्थापित करने को लेकर जगह चिन्हित की गई है । इस सेंटर के स्थापित होने से विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से संबंधित दिव्यांग जनों को तमाम तरह के उपकरण और अन्य सुविधाएं अब हाथों-हाथ मिलेगी।
Ads