तहबजारी यूनियन शिमला ने प्रतिमाह 7500 रूपये हर रेहड़ी फड़ी तहबाजारियों को देने की उठाई मांग

साथ ही यूनियन ने संयुक्त आयुक्त को सौंपा 6 सूत्रीय मांगपत्र

0
184

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। रेहड़ी फड़ी तहबजारी यूनियन शिमला ने लॉक डाऊन के समय के हर महीने का 7500 रुपए हर रेहड़ी फड़ी तहबाजारी को दिए जाने की मांग उठाई हैं। इस संबंध में यूनियन ने संयुक्त आयुक्त को 6 सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा। इस मांगपत्र में यूनियन ने मांग की हैं कि फास्ट फूड वालों को कार्य करने की इजाजत देने, सभी रेहड़ी फडी तहबजारी को पहचान-पत्र देने, वैंडिग जोन चिहिन्त करने, स्मार्ट सिटी के नाम पर तहबजारियों को रोजगार को न उजाड़ने और रेहड़ी फडी तहबजारी का कार्य करने वालों को सर्टिफिकेट जारी किया जाएं।
यह भी पढ़ेंः- सेबों में फैल रही कई तरह की बीमारियों को लेकर हिमाचल किसान सभा ने की चिंता व्यक्त
यूनियन अध्यक्ष सुरेन्द्र ने बताया कि लॉकडाऊन के कारण शिमला शहर में तहबजारियों की 22 मार्च से दुकानें बन्द हो गई थीं तथा ऐसे में तहबाजारियों को अपने परिवार का पेट पालना काफी मुश्किल हो गया था। लेकिन अब इन्हें अब रेहड़ी फडी तहबजारी लगाने दी जा रही है । ऐसे में इनके सामने अब यह समस्या खड़ी हो गई हैं कि इन्हें अब पुलिस परेशान कर रही है जिससे इन्हें अपना सामान बेचने में काफी दिक्कतें पेश आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here