आदर्श हिमाचल ब्यूरो
बिलासपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवम जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता तेजस्वी शर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। विगत दिवस सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में तेजस्वी शर्मा का नाम भी शामिल है ।
गौरतलब है कि तेजस्वी शर्मा बिलासपुर कांग्रेस में जाना पहचान चेहरा है वो ब्लॉक कांग्रेस से लेकर ज़िला प्रवक्ता एवम संसदीय प्रवक्ता के तौर पर कांग्रेस पार्टी में अपनी सेवाएं देते रहे है । जिला न्यायालय में भी वो बार संघ के विभिन्न पदों पर रह चुके है । हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में वो सदर बिलासपुर की सीट से पार्टी टिकट के मजबूत दावेदारों में शामिल थे ।
पार्टी के प्रति उनकी वफादारी एवम समर्पण का इनाम आज उन्हें ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने दिया। तेजस्वी शर्मा की इस नियुक्ति के लिये सभी बिलासपुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का विशेष आभार प्रकट किया वही ज़िला बार संघ ने भी इस नियुक्ति पर प्रशन्नता जाहिर करते हुए सरकार का आभार प्रकट किया है ।