हर्षित ने 5 महीनों में बनाया स्कूल मैनेमेंट साफ्टवेयर  

Harshit made school management software in 5 months

 आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। क्या रहेगी सुविधा –
इस साफ्टवेयर में बहुत सी चीज़े शामिल रहेगी जिसमें कि स्कूली स्टाफ के साथ – साथ अभिभावकों व विद्यार्थीयो को भी काफी सुविधाएं मिलेगी
कुछ इस प्रकार की रहेंगी सुविधाएं –
वैसे तो ये साफ्टवेयर बहुत सी आधुनिक सुविधाओं से लैस है परंतु कुछ मुख्य सुविधाएं इस प्रकार से है।
विद्यार्थी के स्कूल में पहुचने पर –
विद्यार्थी जब भी स्कूल में पहुचेगा और साफ्टवेयर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेगा तो उसके बाद केवल 5 सेकंड के अंदर ही अभिभावकों के मोबाइल नंबर पर, मेल पर व अभिभावक के पैनल पर एक नाॅटीविकेशन आएगी जिससे अभिभावक सुनिश्चित कर सकते है कि उनका बेटा या बेटी स्कुल पहुच गए है।
आनलाइन सबमिट कर पाएगे छुटी की अर्जी –
साफटवेयर के अंदर ही एक छुटी की अर्जी का भी सिस्टम देखने को मिलेगा जिसमें कि छुटी की अभिभावक , विद्यार्थी व अध्यापक अर्जी दे सकते है और देख सकते है कि किसकी अर्जी आई है। अर्जी आने के तुरंत बात संबंधित नंबर, इ-मेल व पैनल पर एक नाॅटीविकेशन देखने को मिलेगी।
आनलाइन रहेगा नोटिस बोर्ड –
साॅफटवेयर के अंदर ही एक नॉटिस बोर्ड भी देखने को मिलेगा जिसमें कि प्रधानाचार्या, अध्यापक व आॅफिस कर्मी किसी तरह कि खास नाॅटीविकेशन सभी तक भेज सकते है।
साथ ही अन्य 39 फिचरस देखने को मिलेगें
Ads