रंगड़ों के हमले से दस साल के बच्चे की मौत, दो घायल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में भोरंज के टिहरी गांव में लकड़ियां काटने गए तीन लोगों पर रंगड़ों ने हमला कर बूरी तरह से घायल कर दिया। हमले में 10 साल के बच्चें की मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे की पहचान मनीष के तौर पर हुई हैं जोकि पांचवी कक्षा में पढ़ता था और अपने पिता पृथी सिंह कालिया और गांव के ही एक और व्यक्ति जगदीश चौहान के साथ खेतों में लकड़ियां लेने गया था। पेड़ काटते समय रंगड़ो ने उन तीनों पर हमला कर दिया जिसमें मनीष के सिर और मुंह पर रंगड़ों ने काटा जिससे वह बूरी तरह से घायल हो गया।

Ads

घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भोरंज लाया गया जहां मनीष ने दम तोड़ दिया। मनीष की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्यापत हैं और ग्रीन वैली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू में मनीष की अचानक मौत के चलते दो दिन का अवकाश रखा गया है। इसके अलावा ग्रामीण जगदीश चौहान हमीरपुर अस्पताल में उपचाराधीन हैं।