टेस्ला को टक्कर देने के लिए टाटा निकाल रहा है इलेक्ट्रिक कार AVINYA

0
2

स्पैशल डेस्क: विश्व गाड़ियों के नए दौर में प्रवेश कर चुका है और अब बात इलेक्ट्रिक व्हीकल की हो रही है। विश्व के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की टेस्ला लोगों में अपनी लोकप्रियता बनाने में कामयाब रही है। पिछले लंबे समय से टेस्ला भारत में भी प्रवेश करना चाहती है मगर एलन मस्क भारी कारों से राहत चाहते है तो वही भारत सरकार का कहना है कि भारत में कार बनाएं। अब इस चक्कर में टेस्ला अभी तक भारत में नहीं आ पाई।

तो वही टाटा मोटर्स भारत में गाड़ियों के बाजार में लगातार अपना स्थान बड़ा कर रही है कभी इंडिका और नैनो जैसी गाड़ियों के लिए टाटा मोटर्स को एक विफल कंपनी में आना चाहता था मगर आज स्थिति बदल चुकी है और टाटा से लिंग के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

अब टाटा इलेक्ट्रिक कारों की दिशा में भी अपना कदम रख रही है जहां टाटा की चले आ रहे मॉडल इलेक्ट्रिक में भी अवेलेबल हो रहे हैं तो अब ब्रांड न्यू स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार के कंसेप्ट भी टाटा ने शोकेस किए हैं। हाल ही में टाटा ने ड्रीम ग्लोबल प्रोजेक्ट टाटा अवन्या AVINYA का कांसेप्ट लांच किया जिसे टाटा ग्लोबल मार्केट में उतारना चाहता है।

टाटा दरअसल भारत में टेस्ला का विकल्प बनने की फिराक में है और इसलिए कॉन्सेप्ट कार AVINYA को काफी स्टाइलिश और लग्जरी रखा गया है और 2025 तक लांच करने की बात कही गई है मगर यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कार अपने कांसेप्ट के मुकाबले किस रूप में मार्केट में उतरती है पर क्या टेस्ला को टक्कर दे पाती है।