आदर्श हिमालच ब्यूरो
शिमला। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश की एनएसयूआई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया हैं जिसमें सभी जिलों के नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिला शिमला में भी एनएसयूआई के नए प्रभारी अमित चौहान को बनाया गया है जोकि इस समय राज्य महासचिव भी है।
इस मौके पर अमित चौहान ने हिमाचल प्रदेश एनएसयूआइ के प्रभारी गौरव तुशिर और प्रदेश संगठन के अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया है। अमित चौहान का कहना हैं कि उन्हें जिला शिमला के प्रभारी की दी गई जिम्मेदारी का वह बखूबी पालन करेगें और शिमला जिले को मजबूत करने के लिए तदैव तत्पर रहेगें।











