एडवोकेट करण कपूर के साथ मारपीट निंदनीय -संजय चौहान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो,

Ads

वंशिका, शिमला। वीरवार को हुई बालूगंज थाना में अभिवक्ता कर्ण कपूर के साथ मारपीट के विरोध में सीपीआइएम उतरी है। सी पीआई एम के पदाधिकारी व पूर्व मेयर संजय चौहान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शिमला शहर के अंदर सरकार के कुछ लोग पुलिस के साथ मिलकर कानून व्यवस्था को खराब कर रहे हैं।

संजय चौहान ने कहा कि वीरवार को एडवोकेट कर्ण कपूर के साथ बालूगंज की स्थानीय पुलिस ने मारपीट की है। जो पुलिस की एक निंदनीय छवि को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सीपीएम इसकी स्ख्त निंदा करती है। उन्होंने कहा कि बालूगंज थाना के थाना प्रभारी व उनकी पूरी मौजूदा टीम को फौरन निष्काशित किया जाए। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित में एक पत्र भी लिखा है। जिसमें थाने में मौजूद सभी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तीन सितंबर को जो कॉलेज छात्रों के दोनों संगठनों में भी झड़प हुई।

उन्होंने आरोप लगाया कि उस झड़प में कई लोग भाजापा व आरएसएस के थे। उन्होंने कहा कि झड़प में कई लोग ऐसे भी थे, जिन्हें बाहर से बुलाया गया था व वे लोग आरएसएस से सबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि झड़प के दिन एसएफआइ जिला अध्यक्ष मामले की जानकारी के लिए बालूगंज थाना पहुंचे। जिसके बाद उन्हें थाने में डराया व धमकाया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने के बाहर अनिल ठाकुर व उनके साथ आए लोगों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की जाती है।

सीपीआइएम के पदाधिकारी व पूर्व डिप्टी मेयर संजय चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उनकी इन मांगो को जल्द ही मानें। यदि उनकी इन मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, तो सीपीएआइएम आने वाले समय में कानून व्यवस्था को लेकर सख्त आंदोलन करेगी।