आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चिड़गांव। कोरना के कहर से अब हमारे दूर-दराज के गांव भी सुरक्षित नही रह गए हैं। कोरोना ने यहां भी दस्तक दे दी है। अपने अपने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास सभी कर रहे हैं। इसी क्रम में चिड़गांव उपमंडल के तहत पड़ने वाली बमफड पंचायत प्रतिनिधियों ने एक अनोखी पहल की है। पंचायत प्रतिनिधियों ने पुजारनी रोड़ पर एक कोरोना चेक पोस्ट बनाया है। यहां न केवल पंचायत की तरफ आने व जाने वाली गाड़ियों का लेखा जोखा रखा जा रहा है उन्कोहें सेनिटाइज्ड किया जा रहा है बल्कि लोगों के भी बुखार की जांच की जा रही है।
चेक पोस्ट पर पंचायत प्रधान कु: ईश्वरी पालसरा, उप प्रधान अनिल बेथूवान, के साथ साथ वार्ड नं 1 से सुषमा, नंबर 2 से रंगिता देवी,
नंबर 3 से हेमंत सेवग, नंबर 4 से हेमलता, नंबर 5 से कुलवंत, नंबर 6 से सरनदास, नंबर 7 से सुरेशा देवी ड्यूटी निभा रहे हैं। यहां पंचायत प्रतिनिधियों ने हर दिन अलग अलग लोग इस चेक पोस्ट पर अपनी डयूटी निभा रहे हैं। ये लोग गाड़ियों को पूरी तरह सेनिटाइज्ड कर रहे हैं।
उप प्रधान अनिल बेथुवान ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी पंचायत को कोरोना के वार से दूर रखने के लिए ये फैसला लिया गया है। इस चेक पोस्ट के माध्यम से बिना वजह आवाजाही भी रूकेगी। साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्त पंचायत वासियों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक घर से बेवजह बाहर न निकलें।