दि पालमपुर रोटरी आई फाउंडेश के चेयरमैन डाॅ. शिवकुमार ने जताया कंवर हरि सिंह के निधन पर शोक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। मैंने एक मार्गदर्शक व भाई समान व्यक्तित्व को खोया हैए जिसकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। यह बात दि पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमैन डॉण् शिवकुमार ने कही। डॉण् शिव कुमार ने हिमोत्कर्ष के राज्य अध्यक्ष कंवर हरि सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हरि सिंह स्वयं एक ऐसी संस्था रहे हैं। जिन्होंने अनेक लोगों को समाजसेवा की प्रेरणा दी है और हर किसी को आगे बढऩे में मदद की है। डॉ. शिव कुमार ने कहा कि मैं स्वयं उनमें से एक हूं जिसको कंवर हरि सिंह का मार्गदर्शन सदैव मिला है। अनेक कार्य हमने इकऋे मिलकर किए हैं। उन्होंने कहा कि ऊना जिला के धुसाड़ा में रोटरी आई हॉस्पिटल को जिस प्रकार से हरि सिंह ने सहयोग देकर स्थापित किया वह अपने आप में अद्भुत सेवा रही है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- आउटसोर्स यूनियन की ओर से आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने किया प्रदेश सरकार के प्रति रोष व्याप्त

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंधता निवारण को ले करके बहुत बड़ा काम गैर सरकारी संस्था के रूप में किया गया। हिमोत्कर्ष ने हर फील्ड में काम कर अपने दायरे को हिमाचल में फैलाया और सेवा के क्षेत्र में अनेक लोगों को जोडऩे का काम किया है। वहीं समाजसेवियों को प्रोत्साहन देनाए महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यए हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय की स्थापना जैसे अनेक समाज सेवा के कार्य हैं जिनमें कंवर हरि सिंह व हिमोत्कर्ष के योगदान को हिमाचल प्रदेश कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। डॉ शिव कुमार ने कहा कि शोक संतप्त परिवार के साथ अब मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे ऐसी मेरी प्रार्थना है।
बॉक्स
रोटरी जिला  के तत्काल पूर्व रोटरी गवर्नर सुनील नागपाल, रोटरी क्लब पालमपुर के प्रधान डॉ. आदर्श कुमार, रोटरी आई फाउंडेशन के प्रशासक राघव शर्मा, पूर्व प्रधान बीसी अवस्थी, विनय शर्मा,आरके शर्मा, डॉ. जतिंद्र पाल, संजीव बाघला, प्रधान मनोनीत राकेश विज, सुरिंदर मोहन ने कंवर हरि सिंह को उनके निवास स्थान पहुच कर श्रदांजलि अर्पित की। उनके साथ रोटरी क्लब ऊना के तत्काल पूर्व प्रधान सुरिंदर ठाकुरए वरिष्ठ रोटेरियन एचएन चीटूए बरजिंद्र सिंहए गोल्डीए संजीव पूरी भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने हिमोत्कर्ष के राज्य अध्यक्ष कंवर हरि सिंह के निधन पर उनके निवास स्थान पर पहुंच कर परिवार के सदस्यों के साथ गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने मनोज कंवर व जितेंद्र कंवर को ढांढस बंधाया। बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि हरि सिंह पुण्य आत्मा थे जो सदैव समाज का चिंतन करते थे। उन्होंने कहा कि जब भी मेरी मुलाकात उनसे हुई उन्होंने सेवा के कार्यों को लेकर के बात की और मुझे भी प्रेरित करके प्रोजेक्ट्स में सहयोग करवाया। बाबा बाल जी महाराज ने कहा की जाना तो हर किसी को है एक ना एक दिन लेकिन हम समाज के लिए क्या करके जा रहे हैं यह बड़ा महत्वपूर्ण है और आज कंवर हरि सिंह समाज को ऐसी दिशा देकरग, हैंए जिस पर चलना गौरव का विषय है।

बाबा बाल जी ने कहा कि जब भी हम ऊना से बाहर कहीं जाते हैं तो समाजसेवा के क्षेत्र में हिमोत्कर्ष व हरि सिंह का नाम जरूर लिया जाता है। यह ऊना के लिए ही नहीं बल्कि हिमाचल के लिए गौरव की बात हैं। उन्होंने कहा कि हम सब दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें और प्रभु भजन में जरूर अपना समय लगाएं। उन्होंने कहा कि अब हरि सिंह की पहचान हिमोत्कर्ष है और परिवार के सदस्य हिमोत्कर्ष के कार्यों को लगातार आगे बढ़ाते रहें मेरा सहयोग लगातार हिमोत्कर्ष के साथ रहेगा।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन परमार ने हिमोत्कर्ष के राज्य अध्यक्ष कंवर हरि सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। विपिन परमार ने शोक संतप्त परिवार से संवेदनाएं व्यक्त की है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कंवर हरि सिंह एक सफल कर्मचारी नेताए सफल समाज सेवकए सफल पत्रकार रहे हैं। उन्होंने हिमाचल में अपनी पहचान को अपने काम से मजबूत किया हैए उनका काम हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की कमी को समाज में कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।