आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: बरसात के मौसम में पार्वती प्रोजेक्ट के डैम में सिल्ट की फ्लशिंग के चलते 31 जुलाई के दिन शलाह स्थित 43 मीटर ऊंचे पानी से भरे डैम को खाली किया जाएगा। पार्वती पावर स्टेशन बिहाली के ग्रुप महाप्रबंधक सतपाल सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 520 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए बनाए गए पानी के डैम में भारी सिल्ट आने के चलते डैम को खाली किया जा रहा है।
जिस कारण पार्वती पावर स्टेशन में 31 जुलाई के दिन प्रातः 9 बजे से रात 9 बजे तक लगभग 12 घंटे ऊर्जा उत्पादन पूर्ण रूप से ठप रहेगा। ग्रुप महाप्रबंधक ने सैंज में नदी किनारे बसे लोगों से अपील की है कि 31 जुलाई के दिन कोई भी व्यक्ति नदी किनारे ना जाए तथा अपने पशुधन को भी इस दिन नदी से दूर ही रखें। उन्होंने बताया कि परियोजना प्रबंधन सरकार के दिशा निर्देश अनुसार हूटर व सायरन से सचेत करेगा ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। पार्वती पावर स्टेशन के ग्रुप महाप्रबंधक सतपाल सिंह ने इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों तथा आम जनता से सहयोग मांगा है।