निगम के रीड की हड्डी कहे जाने वाले पीस मील वर्करों की सरकार नहीं ले रही सुध

सोलन: हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन में पीस मील कर्मचारियों ने टूल डाउन हड़ताल शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त हड़ताल दस दिन तक चलेगी । हड़ताल 26 अगस्त तक यह हड़ताल लगातार जारी रहेगी । हिमाचल प्रदेश में निगम के कुल 28 डिपो हैं जिसमें लगभग 900 कर्मचारी वर्तमान समय मे काम कर रहा हैं

Ads

पीस-मील कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यू तो निगम में कार्यरत पीस मील कर्मचारियों को रीढ़ हड्डी माना जाता हैं लेकिन वो कैसी रीढ़ की हड्डी जिसकी प्रदेश सरकार सुध लेने में नाकाम साबित रही हैं । पूर्व में रही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वह पीस मील कर्मचारी जिनको लगे हुए पांच या छः बर्ष हो गए हैं उन्हें अनुबंध पर लाया गया । और वही पीस मील कर्मचारी आज नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

बढ़ रही मंहगाई में हिमाचल प्रदेश के 900 परिवारो को अपने घर का पालन पोषण करना बड़ा मुशिकल हो गया पीस मील कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से मांग की हैं कि हमें नियमित पॉलसी में लिया जाए अन्यथा 2022 के विधानसभा के चुनावों में भारी पड़ सकता हैं